सत्रह साल से फरार अलीशेर को मेवात से दबोच लाई पुलिस, धोखाधडी के तीन मामलों में थी तलाश, 5000 रूपये का घोषित था ईनाम

सत्रह साल से फरार अलीशेर को मेवात से दबोच लाई पुलिस, धोखाधडी के तीन मामलों में थी तलाश, 5000 रूपये का घोषित था ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अलीशेर मेव आखिरकार मेवात इलाके में डीएसटी के हत्थे चढ़ गया। आरोपित की धोखाधड़ी के तीन मामलों में पुलिस को तलाश थी। उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करणगढ़ के सुखदेव उर्फ सुखा पुत्र नगा गुर्जर ने आसींद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उसका महिन्द्रा ट्रैक्टर नौ हजार रुपये प्रतिमाह किराये से बामणी निवासी भैंरूनाथ पुत्र बालूनाथ लेकर गया था। उसने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर को खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर एफआईआर संख्या 71/2008 धारा 406 दर्ज किया था। इस मामले में वांछित अलीशेर मेव के खिलाफ न्यायालय ने तीन स्थाई वारंट जारी किये थे। डीएसटी टीम आसूचना संकलित करते हुये लगातार आरोपित का पीछा कर रही थी। पुलिस ने मेव को अथक प्रयास के बाद मेवात से डिटेन कर लिया और यहां ले आई। आरोपित पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद सुनहरा बगीची, भरतपुर हाल जिला डीग निवासी अलीशेर 55 पुत्र जुम्मा मेव को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story