बंगाली ढाबे के पास पुलिस ने संदिग्ध युवक को दबोचा, मिली पिस्टल
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की जहाजपुर पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिस्टल की खरीद-फरोख्त के संबंध में युवक से पूछताछ कर रही है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि थाने के सहायक उप निरीक्षक भागचंद, कांस्टेबल उमेश कुमार व रिदम थाने से रवाना होकर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कस्बे में बंगाली ढाबा के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा है, जिसके पास अवैध सामान हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सूचना के मुताबिक वहां मिले युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को जालमपुरा निवासी आशाराम 22 पुत्र रणजीतसिंह मीणा बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी कमर पर कपड़ों के नीचे छिपाकर रखी पिस्टल मिली, जिसका लाइसेंस आशाराम के पास नहीं था। पुलिस ने पिस्टल को अवैध मानते हुये जब्त कर आशाराम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आशाराम से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है उसने यह पिस्टल, कब, कहां से और कितने में खरीदी और इसके पीछे उसका उद्ेश्य क्या था। फिल्हाल आरोपित से पूछताछ जारी है।
photo file