पुलिस को अहम सुराग मिले: व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर 9 लाख 90 हजार रुपये की लूट में शामिल लुटेरे जल्द होंगे पुलिस शिकंजे में

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के शास्त्रीनगर में बीती रात एक व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर 9 लाख 90 हजार रुपये की लूट मामले में कोतवाली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लुटेरों को सलाखों के पीछे डालेगी।
मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी धर्मदास मगनानी मंगलवार रात बाजार नंबर दो स्थित मीनाक्षी स्टोर से बेटे सुनील के साथ स्कूटर पर घर जा रहे थे। इनके पास बैग में 9 लाख 90 हजार रुपये भी थे। व्यापारी व उनका बेटा जैसे ही घर के नजदीक पहुंचे, तभी स्वीफ्ट कार से आये करीब आधा दर्जन बदमाशों ने डंडों से पिता-पुत्र पर हमला कर नकदी रखा बैग लूट लिया और फरार हो गये।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेते हुये पीडि़त पिता-पुत्र से वारदात और बदमाशों के बारे में जानकारी ली। इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस छानबीन में पुलिस को बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। इसी के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
