अश्लीलता के आरोपियों को बचा रही है पुलिस, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लगाया आरोप

X
By - भारत हलचल |18 April 2025 6:53 PM IST
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार तहसील में चर्चित अध्यापक अध्यापिका के अश्लीलता के मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।
श्री दिलावर ने शुक्रवार को यहां अपने विभागों की खुली जन सुनवाई के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में उनके अधिकार में जो भी हो सकता था, तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही विभाग द्वारा गंगरार थाने में सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने का मामला भी दर्ज करवाया था।
Next Story
