गारनेट ठिकाने पर पुलिस की रेड,: सात ट्रैक्टर, जेसीबी व सेेपरेटर मशीन जब्त

By - bhilwara halchal |3 May 2025 7:13 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने शनिवार को गारनेट के अवैध ठिकाने पर रेड कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, जेसीबी व सेपरेटर मशीन जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस ने थाना सर्किल के सांकरिया खेड़ा क्षेत्र में दबिश दी। जहां गारनेट का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मौके से सात ट्रैक्टर, 2 जेसीबी व सेपरेटर मशीन जब्त की। इस कार्रवाई से अवैधखननकर्ताओं में खलबली मच गई।
Next Story
