होटल पर पुलिस की रेड- देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियां व 7 युवक गिरफ्तार

उदयपुर। एक होटल पर पुलिस की रेड के बाद देह व्यापार का खुलासा हुआ है। होटल से पुलिस ने दिल्ली व नेपाल व झारखंड से बुलाई गई 5 युवतियों के साथ 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डिकॉय ऑपरेशन के तहत सविना थाना पुलिस ने सेक्टर 13 स्थित होटल में की।
थानाधिकारी अजय सिंह राव के मुताबिक, सेक्टर-13 स्थित होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार में संलिप्त युवक-युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की। 7 युवक, दिल्ली, रायपुर झारखण्ड व नेपाल से आई 5 युवतियों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार, मामले में आरोपी गांव पादरड़ा श्यामपुरा झाड़ोल-सराड़ा निवासी मुकेश कुमार मीणा, बावलवाड़ा भाणदा के भावेश, सादवाड़ा थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी राजेश कुमार साद, वार्ड-5, थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी नाथूराम पटेल, रेबारियों का गुड़ा शिव कॉलोनी प्रतापनगर निवासी यशपाल वैष्णव, पटेलवाड़ा बोरी कोतवाली डूंगरपुर निवासी बापूलाल पटेल, थाणा डूंगरपुर निवासी जयेश भाटिया को गिरफ्तार किया।