मालेगांव में चार दिन दौड़ी पुलिस पकड़ लाई 25 हजार के ईनामी अयूब को, गांजा सप्लाई का है आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन । गांजा तस्करी के एक मामले में 5 साल से फरार आरोपित अयूब मोहम्मद को रायला पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव से डिटेन कर लिया। पुलिस ने रायला लाने के बाद तफ्तीश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
रायला थाने के एएसआई रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि रायला पुलिस ने 2020 में गांजा बरामद कर गुड्डी नामक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनसे तफ्तीश करने पर खुलासा हुआ कि यह गांजा करजालिया निवासी अयूब मोहम्मद पुत्र नजरुद्दीन मंसूरी (पीनारा) ने सप्लाई किया था। लेकिन इसके बाद से यह आरोपित फरार चल रहा था। इसके चलते आरोपित के खिलाफ 21 फरवरी 25 को 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे निरस्त कर ईनाम राशि 25 हजार रुपये कर दी गई थी।
इस बीच, आरोपित को पकडऩे के लिए रायला थाना प्रभारी बच्छराज ने एक टीम गठित की। इस टीम में एएसआई रघुनाथ गुर्जर, कांस्टेबल घासीराम, वासूदेव व रविंद्र को शामिल किया गया। टीम आठ मार्च को आरोपित की तलाश में मालेगांव गई। चार दिन लगातार तलाश कर उसे मालेगांव से बाइक पर जाते समय टीम ने दबोच लिया और यहां ले आई। टीम ने अनुसंधान के बाद आरोपित अयूब मोहम्मद को 5 साल पुराने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।