बदमाशों पर कसा पुलिस ने शिकंजा, 199 स्थानों पर छापे मारे, 106 अपराधियों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश पर जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुये 106 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की 79 टीमों में शामिल 385 पुलिसकर्मियों ने 199 स्थानों पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बता दें कि भीलवाड़ा पुलिस का वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में शुक्रवार को चार घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर 79 टीमों का गठन किया, जिनमें 385 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। इन टीमों ने 199 स्थानों पर छापे मारी की। इस दौरान शरीर संबंधी अपराधों में लिप्त 99 अपराधियों को निरोधात्मक कार्यवाही के तहत एवं अनुसंधानाधीन प्रकरणों मे 07 अपराधियो सहित कुल 106 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। शरीर संबंधी अपराध में 114 अपराधियो को चिन्हित कर उनके पूछताछ नोट तैयार किये गये। इस अभियान के चलते अपराधियों में खलबली मची हुई है। इस कार्रवाई से पहले एएसपी विमल सिंह, डीएसपी सिटी अशोक जोशी तथा डीएसपी सदर श्यामसुन्दर विश्नोई ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के बाहर शहर के थानाधिकारियो, पुलिस जाब्ते, एमबीसी एवं आरपीएल के जाब्ते को ब्रिफ कर अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें टास्क दिया।