HBC गैंग: सरगना गुर्जर की मांडल पुलिस ने निकाली परेड, गोपाल बोला भटक गया

X

मांडल(,सोनिया सागर) मांडल थाना पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 10 हजार के इनामी आरोपी ओर HBC गैंग के सरगना गोपाल गुर्जर का आज पैदल मार्च निकाल न्यायालय मांडल में पेश किया गया ,

 मांडल में  ईनामी अपराधी का पुलिस ने कराया पैदल मार्च

मांडल में ईनामी अपराधी का पुलिस ने कराया पैदल मार्च

मांडल थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस पर हमला कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी हार्ड कोर अपराधी गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया हैं इसके खिलाफ मांडल थाने के अलावा भी अन्य थानों में मामले दर्ज हैं ये आदतन अपराधियो में से हैं और इसने सोशल मीडिया के जरिए दहशतगिरि फैलाने का भी कार्य किया हैं साथ ही ये एच बी एस नामक गैंग का भी संचालन करता है जो बजरी माफियाओं को संरक्षण देने का काम भी करता है इसके खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीसीट भी खोलने की तैयारी की जा रही हैं । तीन दिन पहले ही स्विफ्ट कार जो कि बिना नंबरी थी और उस पर जाति के साथ HBS लिखा हुआ था जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ा था ।

आज पैदल मार्च से पहले गोपाल गुर्जर ने गलती से अपराधिक दुनिया में आना कबूल किया वही दूसरे अन्य लोगों से अपील भी करता नजर आया कि अपने वाहनों की नम्बर प्लेट पर HBS नहीं लिखे ।

इसके खिलाफ ये मामला दर्ज

चुनावी ड्यूटी पर जा रहे हरियाणा प्रदेश की पुलिस के जवानों के साथ अप्रैल 24 को भीलवाडा बाईपास नेशनल हाइवे 79 पर स्थित होटल पर खाना खाने के लिये रुके थे , इसी दौरान 8-10 व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया था वही जान बचाकर पुलिस कर्मी अपनी बस में छिपे तो बस पर पथराव किया जिसके चलते मांडल थाने में प्रकरण स. 168/24 धारा धारा 143,332,353,427,336 भादस में मामला दर्ज किया गया था ।


Next Story