प्रेसिडेंट जो बाइडेन कोविड पॉजिटिव: अगले कुछ दिनों तक आइसोलेट

X
By - राजकुमार माली |18 July 2024 8:20 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड टेस्ट बुधवार को पॉजिटिव आया। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन को नाक बहने, खांसी और "सामान्य अस्वस्थता" की समस्या हो रही है। बाइडेन ने कोरोना की दवा लेनी शुरू कर दी है। अपने हेल्थ को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना लास वेगास का दौरा रद्द कर दिया है। अगले कुछ दिनों तक वह आइसोलेशन में रहेंगे।
मीडिया को थम्स अप करते नजर आए बाइडेन
बाइडेन कुछ दिनों डेलावेयर स्थित अपने घर में आइसोलेशन में रहेंगे। 81 वर्षीय डेमोक्रेट नेता ने टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी लिमोजिन कार से मीडिया को थम्स अप करते हुए नजर आए। बाइडेन ने आइसोलेशन के लिए जाने से पहले मीडिया से कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।' इसके कुछ देर बाद बाइडेन बिना मास्क लगाए अपने ऑफिशियल प्लेन की ओर जाते नजर आए
Tags
Next Story
