उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया: पीएम मोदी ने ₹1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया, राजस्थान के CM बोले- सौर ऊर्जा में प्रदेश पहले स्थान पर

बांसवाड़ा/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बांसवाड़ा में एटॉमिक पावर प्लांट का शिलान्यास किया। जोधपुर, बीकानेर में नई वंदे भारत और उदयपुर में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मोदी ने अपने भाषण में उन्होंने जीएसटी उत्सव, महंगाई, स्वदेशी, आदिवासी और ऊर्जा जैसे मुद्दों को लेकर बात कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर 5 बड़े हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को लूटने का काम किया जबकि बीजेपी ने इस पर मरहम लगाने का काम किया।
कांग्रेस पर पीएम मोदी के पांच बड़े हमले
1- मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली की इंपोर्टेंस पर ध्यान नहीं दिया। बोले- कांग्रेस के राज में गांवों में 4-5 घंटे बिजली आना भी बड़ी बात होती थी। हमारे यहां तो बिजली आ जाए तो खबर बनती थी। भाजपा ने हर गांव-घर तक बिजली पहुंचाई और अब देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को आगे बढ़ाकर काम कर रही है। आज इस योजना के तहत शहरों और गांवों में छतों पर सोलर पैनल लग रहे हैं। किसानों को सस्ती बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यानी घर में मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर योजना और खेतों में मुफ्त बिजली के लिए पीएम कुसुम योजना है।
विज्ञापन
पीएम ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे पर घेरा
2- पीएम मोदी ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा - कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिए उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया। जल जीवन मिशन को भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। मोदी बोले कि कांग्रेस राज में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। लेकिन जब भाजपा को वोट दिया तो कानून व्यवस्था को मजबूत किया। तेजी से बढ़े प्रोजेक्ट ला रहे हैं। आज भाजपा दक्षिण राजस्थान को तेज विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है।
कांग्रेस ने आदिवासियों को नजरअंदाज किया
3.पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासियों को नजरअंदाज किया। भाजपा ने पहली बार आदिवासी मंत्रालय बनाया, आदिवासी अंचलों में बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए और जनजातीय गांवों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा। मोदी बोले कि कांग्रेस के राज में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि आदिवासी अंचल में इतने बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। उन्होंने कहा- जनजातीय गांवों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इसका लाभ 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासियों तक पहुंचेगा। देश में सैकड़ों एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। वन धन योजना शुरू की। वन उपज की चीजों पर हमने एमएसपी बढ़ाई। आज देश में वन उपज में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। आदिवासियों की आस्था और आत्मसम्मान की रक्षा करना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अपराध चरम पर था। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में कांग्रेस राज में क्राइम खूब पनपा।
महंगाई और टैक्स लूट का आरोप
4. जीएसटी के फायदे गिनाते हुए मोदी बोले- कांग्रेस सरकार 100 रुपए के सामान पर 31 रुपए टैक्स वसूलती थी। हमने जीएसटी लागू कर इस लूट को बंद किया। अब सिर्फ 5 रुपए टैक्स लगता है, जिससे आम आदमी को हर महीने सैकड़ों रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने कहा- आज से 11 साल पहले कांग्रेस के समय हालात कितने खराब थे। क्यूंकि कांग्रेस देश के लोगों को ही लूट रही थी। कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थी।
हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया। ये आजकल मुझ पर बहुत गुस्से में रहते हैं इसका कारण भी यही है। 2017 में हमने जीएसटी लागू कर लोगों को टैक्स और टोल के झंझट से मुक्ति दिलाई। आज पूरा भारत जीएसटी उत्सव मना रहा है। घर में रसोई का खर्च कम हो गया है। 2014 से पहले साबुन, टूथपेस्ट, टूथ पाउडर 100 रुपए का का सामान आपको 131 रुपए का पड़ता था। कांग्रेस 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स लेती थी। 2017 में हमने पहली बार लागू किया तो यही 100 रुपए का सामान 118 रुपए में आने लगा। यानी 18 रुपए बढ़ और 13 रुपए की बचत हुई। अब 22 सितंबर को जीएसटी रिफार्म के बाद 131 रुपए की जगह अब 100 रुपए में 5 रुपए टैक्स लगता है। कहां 31 और कहां 5 रुपए।
5. माताएं-बहनें महीने के बजट का पूरा हिसाब रखती थी। अब आपको हर महीने सैकड़ों रुपए की बचत होने वाली है। जूते चप्पल कांग्रेस के राज में 500 रुपए का जूता 575 रुपए का आता था। यानी कांग्रेस 500 रुपए के जूते पर 75 रुपए टैक्स आपसे वसूलती थी। हमने जीएसटी लागू किया तो टैक्स 15 रुपए कम हो गया। अब आपको 50 रुपए कम टैक्स देना पड़ेगा। अब 2500 रुपए तक के जूते का टैक्स भी हमने कम कर दिया।
ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri: कभी पूजे जाते थे सूर्य, आज है कालिका का शक्तिपीठ; मुगलों के हमलों के बावजूद खड़ा रहा मंदिर
आत्मनिर्भर भारत को लेकर ये अपील की
पीएम ने आत्म निर्भर अभियान के तहत आम लोगों और व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा-हम किसी और पर निर्भर नहीं रहें। इसलिए हमें स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है। राजस्थान और देश के कौने-कौने में जो मुझे सुन रहे हैं खास तौर पर दुकानदारों से आग्रह करूंगा कि जो बेचेंगे स्वदेशी बचेंगे और जो खरीदेंगे। उत्पाद हिंदुस्तान में बनने वाला होना चाहिए। सभी व्यापारियों से कहता हूं कि अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाइए कि गर्व से कहो यह स्वदेशी है। उससे पैसा देश के बाहर नहीं लाकर देश के विकास में लगता है। उससे स्कूल, सड़क और गरीबों के घर बनते हैं। त्योहारों के इस मौसम में आप स्वदेशी ही खरीदने का संकल्प लें।
बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांसवाड़ा पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि यहां वह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन सौगातों में सबसे प्रमुख है नए परमाणु बिजलीघर का शिलान्यास, जिससे माही बांध की लहरें ऊर्जा क्रांति की नई गवाह बनेंगी।
वंदे भारत ट्रेनों को पीएम ने किया रवाना
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर और जोधपुर से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें जोधपुर से दिल्ली और बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेंगी। इसके अलावा एक ट्रेन उदयपुर से भी शुरू होगी
आत्मनिर्भर भारत बनेगा स्वदेशी के मंत्र से-पीएम
पीएम मोदी ने सभी से आग्रह किया कि जो बेचा जाए वो स्वदेशी ही बेचा जाए। देशवासी जो खरीदें, वो स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी यानि कंपनी कहीं की भी क्यों न हो लेकिन सामान भारत में बना हुआ होना चाहिए। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोर्ड लगाएं। आप सब गर्व से कहो ये स्वदेशी है।
मकान बनाना भी हुआ सस्ता-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 60 हजार की बाइक पर 19 हजार रुपये से ज्यादा टैक्स लेती थी। अब ये टैक्स 10 हजार रुपये लगाया जा रहा है। यानि 9 हजार रुपये का फायदा हुआ है। 300 रुपये के सीमेंट बैग पर कांग्रेस 90 रुपये टैक्स लेती थी। अब नए जीएसटी में ये टैक्स केवल 50 रुपये है। इस वजह से सभी जगह उत्सव मनाया जा रहा है।
टैक्स में हुई भारी बचत,कांग्रेस ने लगाया ज्यादा टैक्स-पीएम
कांग्रेस सरकार देश वासियों के शोषण में लगी थी। कांग्रेस देश को लूट रही थी। कांग्रेस के समय टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थी। जब भाजपा सरकार आई तो कांग्रेस की लूट बंद की गई। 2017 में जीएसटी लागू करके देश को टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई गई। फिर से जीएसटी की दरें कम की गई हैं। देश उत्सव मना रहा है। घर में रसोई का खर्च कम हो गया है। 2014 के पहले साबुन, शेंपू जैसा 100 रुपये का सामान 131 रुपये में पड़ता था। कांग्रेस 1000 रुपये की खरीद पर 31 रुपये टैक्स लेती थी। जब पहली बार जीएसटी लागू हुआ तब 100 रुपये के सामान पर 18 रुपये टैक्स लगा। अब ये टैक्स पांच रुपये हो गया है। यानि अब 100 रुपये की खरीददारी पर केवल पांच रुपये टैक्स लगता है। कांग्रेस के समय 500 रुपये का जूता 575 रुपये का मिलता था। कांग्रेस पांच सौ रुपये के जूते पर 75 रुपये टैक्स लगाती थी। पहली बार जब जीएसटी लगा तब टैक्स 15 रुपये कम हो गया । अब पांच सौ के जूतो पर पचास रुपये टैक्स लगेगा। अब 500 रुपये के ऊपर के जूतों पर भी टैक्स कम किया है।
वनवासियों के वनाधिकार संरक्षित किए गए-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि वनवासियों के वनाधिकार संरक्षित किए गए हैं। आदिवासी भाई बहन जंगल के संसाधनों का उपयोग किया है। इसके लिए वनधन योजना शुरू की गई है। वन उपाज को बाजारों से जोड़ा गया है। आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का मौका मिले, ये भाजपा की प्रतिबध्ता है ।
कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिए हैं। राजस्थान में पेपर लीक, जलजीवन मिशन, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। कांग्रेस राज में बांसवाड़ा डूंगरपुर में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। भाजपा की सरकार ने महौल को बदला है। इन इलाकों में बढ़े प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। भाजपा दक्षिण राजस्थान में विकास कर रही है। भाजपा ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। अटल सरकार में ये काम हुआ। कांग्रेस के दौर में ये कल्पना से परे बात थी। आदिवास इलाके में बढ़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। जैसे एमपी के धार में पीएम मित्र पार्क शुरू किया गया है।
पीएम बोले- कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा। आजादी के कई साल बाद भी कई गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा था। देश के कई हिस्सों बिजली की कटौती होती थी। उस समय लोग चुटकुले सुनाते थे। बिजली आना एक चुटकुला था। राजस्थान समेत देश में यही हालात थे। 2014 से भाजपा की सरकार ने देश के इन हालातों को सुधारने का संकल्प लिया।
उपहार मिला
सीएम भजनलाल ने कहा कि जब भी पीएम मोदी राजस्थान आते हैं तब राजस्थान की 8 करोड़ जनता को उपहार मिलता है। उन्होंने कहा कि आज भी वैसा ही दिन है, जब राजस्थान को परमाणु बिजली घर समेत तीन नई ट्रेनों का उपहार मिल रहा है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 74 हजार से ज्यादा रूफ टॉप राजस्थान में स्थापित किए जा चुके हैं। कर्म भूमि से मातृभूमि कार्यक्रम के तहत कई जगहों पर वाटर रिचार्ज का काम हुआ है।
पीएम ने 'कुसुम योजना' के लाभार्थियों से की बातचीत
बांसवाड़ा पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी हासिल की। बता दें कि 'कुसुम योजना' के तहत, सरकार किसानों को सस्ती दरों पर सौर ऊर्जा उपकरण उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपनी सिंचाई की जरूरतों को पूरा कर सकें और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकें।
मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूर्व सीएम और उप मुख्यमंत्रियों ने लगाई धोक
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में धोक लगाई। सभी नेताओं ने माता के दरबार में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
मांग: इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री बैरवा के सामने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप बेणेश्वर, त्रिपुरा सुंदरी से सीता माता अभ्यारण्य तक कॉरिडोर की क्रियान्विति की मांग रखी। इसके अतिरिक्त, तलवाड़ा से छींच गांव तक सड़क चौड़ीकरण की मांग भी की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंडित निकुंज पंड्या और दिव्य भारत पंड्या के आचार्यत्व में पूजा के बाद नापला के लिए प्रस्थान किया।
इधर, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की पुरानी मांग दोहराई और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस आदिवासी अंचल को यह महत्वपूर्ण सौगात देंगे।
सभा में महिलाओं का भारी उत्साह
बांसवाड़ा में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं पैदल ही सभा स्थल की तरफ जा रही हैं, जिससे कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने की उम्मीद है। यह उत्साह बांसवाड़ा के आदिवासी अंचल में प्रधानमंत्री के प्रति गहरी रुचि और विश्वास को दर्शाता है।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक दिन की शुरुआत करते हुए बांसवाड़ा पहुंचने वाले हैं। वह थोड़ी देर में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वह लगभग ₹1 लाख करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी दो नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।
उदयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आज दोपहर 12.42 बजे उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक समेत कई विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। स्वागत करने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधियों में नाथद्वारा विधायक विश्वजीत सिंह, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रतापलाल भील, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह, भीम विधायक हरिसिंह रावत और सलूंबर विधायक शांता देवी शामिल थीं।
वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा नेताओं की मौजूदगी
प्रशासनिक मोर्चे पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा, कलक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल ने पीएम मोदी की अगवानी की। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया समेत अन्य पार्टी नेता जैसे प्रमोद सामर, नानालाल अहारी, और कृष्ण गोपाल पालीवाल भी एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।
स्वागत समारोह संपन्न होने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए। कुछ ही देर में वह करोड़ों की इन परियोजनाओं का शिलान्यास कर राजस्थान के विकास को एक नई गति देंगे।
Live Updates
- 25 Sept 2025 3:09 PM IST
पीएम को भेंट की मानगढ़ धाम की पेंटिंग
आदिवासियों के तीर्थ कहें जाने वाले मानगढ़ धाम की पेटिंग पीएम मोदी को सीएम भजनलाल ने भेंट की। मानगढ़ धाम के प्रति आदिवासियों की बहुत आस्था है। यहां पर करीब 1500 आदिवासियों पर अंग्रेजों ने 17 नवंबर 1913 को गोलियां चलाईं थी।
- 25 Sept 2025 3:05 PM IST
लोगों ने किया पीएम का स्वागत
पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। उनके साथ सीएम भजनलाल भी मौजूद हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के दौरान पीएम मोदी ने लोगों का अभिभादन स्वीकार किया।
- 25 Sept 2025 3:00 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा में मंच पर पहुंच गए हैं। खुली जीप में सीएम भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर पहुंचे।
