निजी स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार गया था खाना खाने, लौटे तो मचा कोहराम

भीलवाड़ा बीएचएन। उपनगर पुर में बीती रात निजी स्कूल के एक शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय शिक्षक घर में अकेला था। परिवार के लोग खाना खाने गये थे। वे, जब लौटे तो शव पंखे से लटका देखकर बिलख उठे। इस घटना से पुर में शोक छा गया। शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि पुर में छात्रावास के पास रहने वाला अभिषेक 24 पुत्र सुभाष गहलोत रविवार शाम को सात बजे बाद अकेला था। परिवार के लोग पुर में ही खाना खाने गये थे। निजी स्कूल का शिक्षक अभिषेक पर्दे के कपड़े से फंदा लगाकर पंखे से लटक गया। रात करीब साढ़े आठ बजे परिजन जब खाना खाकर घर लौटे तो इस घटना का पता चला। इस घटना को लेकर परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर जुट गये। परिजनों ने अभिषेक को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई ने बताया कि अभिषेक एक बेटे का पिता था। अभिषेक के खुदकुशी करने से संबंधित अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।