साइको किलर दीपक नायर को भेजा जेल, चालिस बंदियों को रखे जाने वाले बैरिक में रहेगा अकेला

भीलवाड़ा बीएचएन। अय्यपा मंदिर के चौकीदार के साथ ही अपने बचपन के दो दोस्तों की निर्दयतापूर्वक हत्या कर उनके प्राइवेट पार्ट काट देने के आरोपित दीपक नायर को मंगलवार को सुभाषनगर पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया, जहां से उसे के आदेश से जेल भिजवा दिया। उधर, जेल प्रशासन भी साइको किलर के जेल दाखिल होने के बाद अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा की दृष्टि से आरोपित को अलग बैरिक में अकेले ही रखा है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों रमा विहार कॉलोनी में स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लालसिंह रावणा राजपूत की न्यू बापूनगर में रहने वाले दीपक नायर ने रात्रि के समय बेरहमी से हत्या कर उसका प्राईवेट पार्ट का दिया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान कत्ल में काम ली गई बाइक बरामद करने जब सुभाषनगर पुलिस आरोपित के घर पहुंची तो वहां आरोपित दीपक के ही बचपन के दो दोस्तों के क्षत-विक्षत शव अधजली हालत में मिले थे। इस संबंध में प्रताप नगर पुलिस ने अलग से केस दर्ज किया था।
इस बीच, मंगलवार को आरोपित दीपक को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया। इसे लेकर जेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि ट्रिपल मर्डर के आरोपित दीपक को जेल के एक अलग बैरिक में अकेले रखा गया है। जेल स्टॉफ चौकसी बरते हुये है। सिंह ने बताया कि जिस बैरिक में दीपक को रखा गया, उसमें अमूमन 40 बंदियों को रखा जाता है, लेकिन खुंखार प्रवृत्ति के दीपक को इस बैरिक में सुरक्ष की दृष्टि से अकेले रखा गया है। वहीं दूसरी और सूत्रों का कहना है कि अब डबल मर्डर के आरोप में दीपक को संभवतया प्रताप नगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत बुधवार को गिरफ्तार करेंगी।