फिर गिरी बिजोलिया खनि विभाग पर गाज,सहायक खनि अभियंता सुथार एपीओ

फिर गिरी बिजोलिया खनि विभाग पर गाज,सहायक खनि अभियंता  सुथार एपीओ
X

भीलवाड़ा हलचल जिले केबिजौलिया में पदस्थापित सहायक खनि अभियंता बंशीलाल सुथार को तत्काल प्रभाव से एपीओ (पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में) कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय अधीक्षण खनि अभियंता (सतर्कता), जयपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है।


राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग के संयुक्त शासन सचिव आशु चौधरी द्वारा जारी किया गया।

याद हो कि पिछले सात दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बिजौलिया खनिज विभाग में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरपाल मीणा और वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सेन को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद यह प्रशासनिक सख्ती देखने को मिल रही है।

Next Story