फार्म हाउस पर दबिश, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार,एक लाख रुपये जब्त, पुलिस दीवान घायल
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिला विशेष टीम और पुलिस ने संयुक्त रुप से आधी रात को एक फार्म हाउस पर छापा मारकर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दांव पर लगे एक लाख रुपये के साथ ही तीन चौपहिया और चार दुपहिया वाहन भी जब्त किये हैं। इस धरपकड़ के दौरान पुलिस का एक दीवान कांच लगने से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया। उधर, पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सटोरियों और जुआरियों में खलबली मची है।
डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि गुवारडी नाले के पीछे एक फार्म हाउस में जुआ-सट्टा खेले जाने की डीएसटी को लंबे समय से सूचना मिली रही थी। इस सूचना पर बीती देर रात डीएसटी के साथ मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना ने मय जाब्ते के उक्त फार्म हाउस पर दबिश दी। मौके पर एक कमरे में कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दांव पर लगे एक लाख, एक हजार रुपये की नकदी भी जब्त कर ली गई। इसके अलावा तीन चौपहिया और करीब चार दुपहिया वाहन भी जब्त किये गये। इन जुआरियों की धरपकड़ के दौरान मंगरोप थाने का दीवान उषाराम कांच लगने से चोटिल हो गया। दीवान को देर रात जिला अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। चोट, दीवान के हाथ पर लगी है। डीएसपी विश्नौई ने बताया कि यह फार्म हाउस किसी उप प्रधान का बताया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी विश्नौई के साथ ही टीम में डीएसटी के दीवान करण सिंह, प्रताप विश्नौई, रिषीकेश, पवन, दिलीप सिंह व राधेश्याम के साथ ही मंगरोप थाने का जाब्ता शामिल था।
ऐसे लगी दीवान को चोट
दबिश देने पहुंची पुलिस को देखकर जुआरियों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इस कमरे के पीछे की ओर कांच की खिड़की थी, इसे खोलने के प्रयास में दीवान उषाराम को कांच से चोट लग गई, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
तीन-चार जुआरी भागने में रहे सफल
सूत्रों की माने तो धरपकड़ के दौरान तीन से चार जुआरी मौके से भागने में सफल हो गये।