राजस्थान बोर्ड ने जारी की अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी, ये रहेगा शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड ने जारी की अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी, ये रहेगा शेड्यूल
X

भीलवाड़ा हलचल राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 नवंबर से अर्दवार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी जो1 दिसंबर तक चलेगी । शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल नौंवी से बारहवीं तक के क्लास के लिए जारी किया है। सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए पेपर को पुलिस थाने में रखने जाने की व्यवस्था की जाएगी। अगर स्कूल में रहेंगे तो एक कर्मचारी की रात में ड्यूटी रहेगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया की आज कक्षा नौ से बारह तक के हाफ ईयरली एग्जाम बीस नवम्बर से एक दिसम्बर तक चलेंगे। एग्जाम दो अलग-अलग पारियों में होंगे।पहली पारी सुबह साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी दोपहर सवा बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। कक्षा नौ व ग्यारह के सभी पेपर पहली पारी में होंगे, जबकि कक्षा दस व बारह के पेपर दूसरी पारी में होंगे।

प्रदेश में कक्षा नौ के सभी बच्चों को एक ही पेपर दिया जाएगा। इसलिए समान परीक्षा को राज्य स्तर का कर दिया गया है। प्राइवेट स्कूल के पेपर सरकारी स्कूल के पास रहेंगे। एग्जाम से पहले ये पेपर स्कूल को दिए जाएंगे।

कक्षा 12 का टाइम टेबल

20 नवम्बर को दूसरी पारी में अंग्रेजी अनिवार्य

21 नवम्बर को दूसरी पारी में हिन्दी अनिवार्य

22 नवम्बर को दूसरी पारी में हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, भौतिक विज्ञान, लेखाशास्त्र, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य

23 नवम्बर को रविवार अवकाश

24 नवम्बर को दूसरी पारी में कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, इतिहास

25 नवम्बर को पहली पारी में भूगोल व दूसरी पारी में ऐच्छिक गणित

26 नवम्बर को पहली पारी में लोक प्रशासन व दूसरी पारी में कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान और टंकण हिन्दी

27 नवम्बर को पहली पारी में चित्रकला व टंकण अंग्रेजी, दूसरी पारी में संस्कृत साहित्य व कृषि विज्ञान

28 नवम्बर को पहली पारी में गृह विज्ञान व दूसरी पारी में कम्प्यूटर विज्ञान

29 नवम्बर को पहली पारी में अर्थशास्त्र, दूसरी पारी में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत

30 नवम्बर को रविवार अवकाश

31 नवम्बर को पहली पारी में समाज शास्त्र व दूसरी पारी में अंग्रेजी साहित्य

कक्षा नौ का टाइम टेबल

डेट सब्जेक्ट

20 नवंबर

अंग्रेजी

21नवंबर

विज्ञान

23 नवंबर रविवार का अवकाश

24 नवंबर सामाजिक विज्ञान

25 नवंबर तृतीय भाषा (पंजाबी, संस्कृत, सिंधी और उर्दू)

26 नवंबर राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा

27 नवंबर गणित

28 नवंबर स्वास्थ्य शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा

29 नवंबर सूचना एवं प्रौद्योगिकी की अवधारणा

कक्षा दस का टाइम टेबल (सभी एग्जाम दूसरी पारी में दोपहर सवा बजे से साढ़े चार बजे तक )

डेट सब्जेक्ट

20 नवंबर अंग्रेजी

21 नवंबर विज्ञान

22 नवंबर ​हिंदी

23 नवंबर रविवार का अवकाश

24 नवंबर सामाजिक विज्ञान

25 नवंबर तृतीय भाषा (पंजाबी, संस्कृत, सिंधी और उर्दू)

26 नवंबर राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा

27 नवंबर गणित

28 नवंबर स्वास्थ्य शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा

29 नवंबर सूचना एवं प्रौद्योगिकी की अवधारणा

कक्षा 11 का टाइम टेबल (दोनों पारियों में अलग-अलग)

20 नवम्बर को अंग्रेजी अनिवार्य

21 नवम्बर को विज्ञान अनिवार्य

22 नवम्बर को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, भौतिक विज्ञान, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य

23 नवम्बर को रविवार अवकाश

24 नवम्बर को कृषि विज्ञान, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, इतिहास

25 नवम्बर को ऐच्छिक गणित दूसरी पारी में भूगोल

26 नवम्बर को पहली पारी में कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, टंकण-अंग्रेजी दूसरी पारी में लोक प्रशासन

27 नवम्बर को पहली पारी में संस्कृत साहित्य, कृषि विज्ञान और दूसरी पारी में चित्रकला और टंकण हिन्दी

28 नवम्बर को पहली पारी कम्प्यूटर विज्ञान व दूसरी पारी गृह विज्ञान

29 नवम्बर को पहली पारी आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत और दूसरी पारी में अर्थशास्त्र

30 नवम्बर को रविवार का अवकाश

एक दिसम्बर को पहली पारी में अंग्रेजी साहित्य, दूसरी पारी में समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।



Next Story