राजस्थान: मार्च में बजेगा पंचायत चुनाव का बिगुल, 14,635 ग्राम पंचायतों में होगी 'गांव की सरकार' की जंग

जयपुर। राजस्थान में लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई 'पंचायतीराज' के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग आगामी मार्च महीने में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव कराने की पुख्ता तैयारी कर चुका है। ताजा अपडेट के अनुसार, 25 फरवरी 2026 के बाद कभी भी चुनाव तिथियों का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
आचार संहिता और चुनाव का गणित
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 अप्रैल 2026 तक संपन्न करानी अनिवार्य है। आयोग फिलहाल मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और वार्डों के निर्धारण के अंतिम चरणों में है।
पुनर्गठन के बाद बदला स्वरूप
इस बार के चुनाव बेहद खास हैं क्योंकि प्रदेश में पंचायतों का व्यापक पुनर्गठन हुआ है।नई ग्राम पंचायतें: राज्य में 3,441 नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद अब कुल संख्या बढ़कर 14,635 हो गई है।
वार्डों में भारी इजाफा: पंचायतों में 45,000 से अधिक नए वार्ड जोड़े गए हैं।पदों का विवरण: इस महाकुंभ में 1 लाख से अधिक वार्ड पंच और 14,635 सरपंचों का चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को भी इस बार मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], WhatsApp: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा (फोन: 7737741455)
