राजकुमार की गोंडल में मौत का गरमाया मामला,: कलेक्ट्रेट पर जुटे हजारों लोग, बोले सीबीआई जांच नहीं हुई तो पूरा राजस्थान, गुजरात जायेगा

X


भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के जबरकिया के एक स्टूडेंट राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में संदिग्ध मौत का मामला गरमाता जा रहा है। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे राजकुमार को अगवा कर उसकी हत्या की गई। उन्होंने गौंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीताबा के बेटे गणेश जड़ेजा व उसके साथियों पर यह आरोप लगाया है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये। इसी मांग को लेकर लेकर आज भीलवाड़ा में जिलेभर के सर्वसमाज के हजारों लोगों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा को ज्ञापन दिया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते हुये चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ समय पर सीबीआई जांच शुरु कर दी जाये, नहीं तो पूरा राजस्थान, गुजरात जायेगा और वहां आपसे संभाला नहीं जायेगा।

कलेक्ट्रेट पर फूंका गणेश जड़ेजा का पुतला

राजकुमार की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने इस मामले में आरोपित बताये जा रहे गौंडल के पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे गणे जडेजा का पुतला भी फूंका और प्रदर्शन किया।

पिता बोले- गणेश जडेजा व साथियों ने मारा बेटे को

जबरकिया हाल गोंडल निवासी रतन लाल जाट ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से कहा कि वे, अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ मारपीट की। वे बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचे और बेटे को सुला दिया। इसके बाद रात में उसके बेटे को उठा ले गये। चार मार्च की घटना है। नौ मार्च को उन्हें एक्सीडेंट में मौत बताकर बेटे की बॉडी सौंपी गई। रतन लाल ने कहा कि उनके बेटे की गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा और वर्तमान विधायक गीता बा के बेटे गणेश जड़ेजा व उसके आदमियों ने हत्या की है। इससे पहले वे बेटे को घर से उठा ले गये। रतन ने कहा, उसे न्याय चाहिये। वह बेटे की मौत की जांच सीबीआई से करवाना चाहते हैं। वहां की पुलिस पर उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है।

गुजरात सरकार अपराधियों का साथ देती है : भदाला

जाट समाज के नारायण भदाला ने कहा कि गोंडल के पूर्व विधायक जयराज जड़ेजा खुद सजा याप्ता है। उसका बेटा हाईकोर्ट से पैरोल पर बाहर आया है। ऐसे अपराधियों का वहां की सरकार साथ देती है। भदाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अमन चैन की बात करते हैं। लेकिन उनके गृहक्षेत्र में ऐसे बाहुबली पनप रहे हैं, जो चिंता का विषय है। आज भीलवाड़ा के सर्वसमाज, सभी नेता, समुदाय के हजारों लोगों ने ज्ञापन दिया है। भदाला ने चेतावनी देते हुये कहा कि आपको समय दिया जा रहा है। समय पर दोषियों के खिलाफ जांच शुरु कर दी जाये। वरना पूरा राजस्थान गुजरात जायेगा। वहां आपसे संभाला नहीं जायेगा। यह हमारी चेतावनी है।

हजारों लोगों की मौजूदगी में सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जाट समाज की ओर से दिये ज्ञापन में बताया कि जबरकिया निवासी रतनलाल जाट 30 वर्षो सं राजकोट के गौंडल में व्यवसाय कर रहे हैं। उनका बेटा राजकुमार भी वहीं यूपीएससी की तैयार कर रहा था। राजकुमार की 4 मार्च 2025 को हत्या कर दी गई । राजकुमार के शरीर पर लगभग 50 चोटें पाई गई। शरीर पर चोटों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है की यह दुर्घटना कारित मृत्यु नहीं बल्कि हत्या है। स्व. राजकुमार के पिता ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप गौंडल विधायक गीताबा जडेजा के पुत्र गणेश जडेजा व पति पूर्व विधायक जयराज जडेजा पर लगाया है । पूर्व में भी विधायक परिवार द्वारा विधायक निवास पर रतन लाल व राजकुमार के साथ मारपीट की गई थी। जयराज लडेजा बाहुबली नेता है, पूर्व में भी जयराज जड़ेजा और उसके पुत्र गणेश जडेजा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुजरात पुलिस व प्रशासन विधायक के दबाव में हत्या का राजफाश नहीं कर रही है और हत्या के मामले को सडक़ दुर्घटना बताने में आमादा है। गुजरात पुलिस से हमें न्याय की आशा नहीं है। ज्ञापन में मामले की सीबीआई जांच कराने, जयराज जडेजा के घर के उस अवधि की सीसीबी टीवी फुटेज को ज्यूरिस्ट कस्टडी में लेकर मानक प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच कारवाने, मामले से जुड़े सभी आरोपियों तथा गवाहों की सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में पॉलीग्राफी परीक्षण करवा रिपोर्ट को सार्वजनिक करवाने, गुजरात सरकार से पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान कराने और सभी राजस्थानी परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

ये रहे मौजूद

मृतक राजकुमार के पिता के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, भाजपा के रूपलाल जाट, नारायण भदाला, पूर्व डेयरी चैयरमैन रतनलाल चौधरी, चित्तौडग़ढ़ जाट समाज जिलाध्यक्ष मि_लाल जाट, कपासन प्रधान भैंरूलाल चौधरी सहित हजारों लोग शामिल था।

Tags

Next Story