राजसमंद: मोही से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद: जिले के मोही स्थित मां करणी पेट्रोल पंप की पार्किंग से 30 जून 2025 की रात को चोरी हुए एक ट्रैक्टर और ट्रॉली का राजसमंद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
प्रार्थी मुकेश धोबी (38 वर्ष, निवासी मोही) ने 1 जुलाई 2025 को राजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका रजिस्टर्ड ट्रैक्टर SWARAJ 735-FE (RJ-09-RB-1818) और ट्रॉली पेट्रोल पंप की पार्किंग से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र पारीक और वृताधिकारी श्री विवेक सिंह राव के सुपरविजन में थानाधिकारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से सूचनाएं जुटाईं। तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध रमेश चंद्र पूर्बिया और कमल कीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने मां करणी पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करना कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।