रामू हत्याकांड -: आरोपित सुरेश और शंकर वारदातों में कर रहे थे नाथद्वारा से चोरी की बाइक का इस्तेमाल, दोनों दो मई तक रिमांड पर

आरोपित सुरेश और शंकर वारदातों में कर रहे थे नाथद्वारा से चोरी की बाइक का इस्तेमाल, दोनों दो मई तक रिमांड पर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी की हत्या के आरोपित शंकर व सुरेश वारदातों को अंजाम देने के दौरान नाथद्वारा से चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे। यह खुलासा आरोपितों से पुलिस की पूछताछ में हुआ। इस बीच, गिरफ्तार दोनों आरोपितों को मांडल पुलिस ने अदालत के आदेश से दो मई तक रिमांड पर लिया है। पुलिस इनसे बरामदगी के प्रयास कर रही है।

सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी पर 2 अप्रैल की रात गहने लूट के दौरान दो बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में रामूदेवी घायल हो गई, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस वारदात को लेकर दर्ज मामले में मांडल पुलिस ने रविवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के अरणी गांव के शंकर पुत्र ऊंकारनाथ कालबेलिया व भाणूजा डांग निवासी सुरेश पुत्र जयचंद मोंग्या को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश कर 2 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपितों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि पिछले साल जून माह में उन्होंने राजसमंद जिले के नाथद्वारा से बाइक चोरी की थी। इसी बाइक का वे, लूट व चोरी की वारदातों में इस्तेमाल कर रहे थे। इस बीच, पुलिस ने दोनों से रामूदेवी की हत्या मामले में मौका तस्दीक करवाई है। पुलिस अब लूटे गये माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Next Story