नथ लूट के दौरान बदमाशों की मारपीट से घायल रामूदेवी की मौत, अस्पताल में चल रहा था उपचार

नथ लूट के दौरान बदमाशों की मारपीट से घायल रामूदेवी की मौत, अस्पताल में चल रहा था उपचार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नथ लूट के दौरान बदमाशों की मारपीट से घायल रामूदेवी गाडरी की मौत हो गई। वह, दो अप्रैल को वारदात के बाद से जिला अस्पताल में उपचाररत थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, इस घटना से रामू देवी के गांव मांडल थाने के कुमावतों का खेड़ा में दहशत के साथ ही लोगों में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुमावतों का खेड़ा निवासी रामू देवी 55 पत्नी बालू गाडरी 2 अप्रैल की रात अपने मकान के बरामदे में सो रही थी। रात करीब दो बजे दो बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस आये। बदमाशों ने अंदर से बंद दरवाजा खोल दिया। इसके बाद वे, उसके पास आये और उसे मारपीट कर खाट से उठाकर नीचे पटक दिया। दोनों ही बदमाशों ने उसके नाक में पहनी एक तोला सोने की नथ खींच ली और पैरों से कड़े निकालने का भी प्रयास किया। रामू चिल्लाई तो उसकी पुत्रवधु उठी, तब तक बदमाश भाग छूटे थे। इस घटना में रामू के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये थे। रामू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। शुक्रवार सुबह रामू के फ्रैक्चर पैर का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, रामू की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने के बाद रामू का शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, इस घटना के बाद से गांव के बाशिंदे दहशत में थे। रामू की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है। वहीं दूसरी और इस वारदात में लिप्त बदमाशों का अब तक मांडल पुलिस कोई सुराग नहीं तलाश पाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

Next Story