जिला जेल की आकस्मिक सर्च-: 55 मिनिट तक छाना चप्पा-चप्पा, नहीं मिली कोई अवैध सामग्री

55 मिनिट तक छाना चप्पा-चप्पा, नहीं मिली कोई अवैध सामग्री
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला जेल की शनिवार को आकस्मिक सर्च की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 55 मिनिट चली इस कार्रवाई के दौरान जेल का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कोई अवैध सामग्री जेल में नहीं मिली।

जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार दिनेश कुमार साहू व डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे जिला जेल में आकस्मिक सर्च शुरु की। टीम ने जेल के सभी आठ महिला बंदियों सहित 364 बंदियों के साथ ही आठ बैरिक्स और जेल भवन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। करीब 55 मिनिट तक चली सर्च के दौरान कोई अवैध सामग्री जेल भवन व बंदियों के पास नहीं मिली। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रति माह जेल की आकस्मिक सर्च की जाती है। इस कार्रवाई के दौरान जेल अधीक्षक राठौड़, जेल स्वीटी स्टेला व हीरालाल के साथ ही सुभाषनगर, कोतवाली, भीमगंज व प्रताप नगर से अधिकारी व जाब्ता मौजूद था।

Next Story