रतनी हत्याकांड का खुलासा-: नाता विवाह से इनकार पर उतारा था मौत के घाट, आरोपित रामेश्वर गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। आकोला सरहद में कोठारी नदी किनारे मिली महिला की पत्थर मारकर हत्या मामले का सदर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात में शामिल आरोपित रामेश्वर भील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पीहर आई हुई थी रतनी
सोमवार शाम चरवाहों ने चरागाह भूमि में खून से लथपथ महिला का शव देखा। पुलिस ने छानबीन कर मृतका की पहचान चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाना क्षेत्र नया गांव निवासी रतनी पत्नी मुकेश भील के रूप में की। जानकारी मिली कि रतनी कत्ल से करीब दस दिन पहले ही अपने पीहर, गेंदलिया आई थी।
सीसीटीवी ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस को वारदातस्थल के रास्ते पर स्थित फार्म हाउस से सीसीटीवी फुटेज मिली। इसमें रतनी एक बाइक पर बैठी दिखाई दी। पुलिस ने पड़ताल की तो बाइक चालक आकोला निवासी रामेश्वर भील निकला। इस बीच, मृतका के पति मुकेश ने भी अपनी रिपोर्ट में रामेश्वर पर कत्ल का शक जताया।
नाता विवाह से इनकार बना वजह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रामेश्वर, शादीशुदा रतनी से नाता विवाह करना चाहता था। वह उससे लगातार फोन पर संपर्क में था। वारदात वाले दिन भी उसने रतनी को मिलने बुलाया और नाता विवाह के लिए दबाव डाला। लेकिन रतनी के इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा
पुलिस ने गुरुवार को रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
