नाथद्वारा से राहत भरी खबर : चोरी हुआ नवजात 9 घंटे में सकुशल मिला!

नाथद्वारा (राहुल आचार्य) नाथद्वारा जिला चिकित्सालय के जनाना वार्ड से सोमवार को चोरी हुआ 3 दिन का नवजात बच्चा आखिरकार 9 घंटे बाद सकुशल मिल गया है। इस मामले में राजसमंद पुलिस की तत्परता और नाथद्वारा पुलिस टीम की सजगता से एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जो बच्चे के साथ थी।
सोमवार को जनाना वार्ड में एक महिला ने नर्स की ड्रेस पहनकर चोरियों की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने नवजात बच्चे को चुराकर अस्पताल से फरार हो गई। यह घटना अस्पताल प्रशासन के लिए एक गंभीर सुरक्षा चूक साबित हुई।
घटना के बाद नाथद्वारा और राजसमंद पुलिस ने तत्परता से एक जाँच शुरू की। महिला की पहचान और लोकेशन की तलाश के लिए पुलिस ने सभी जरूरी कदम उठाए। आखिरकार, पुलिस ने नाथद्वारा के ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
राजसमंद पुलिस की सजगता और नाथद्वारा पुलिस की मुस्तैदी ने महज 9 घंटों में इस मामले का खुलासा कर दिया। यह पुलिस की तत्परता का एक बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ, जो इस तरह के मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत को रेखांकित करता है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला को पकड़कर उसे हिरासत में लिया और बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। घटना से प्रभावित अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है।
