जयकारों से गूंज उठी झीलों की नगरी: धर्म डिटर्जेंट-पाउडर नहीं, जिसे पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो​​​​​​​​​​​​​​

धर्म डिटर्जेंट-पाउडर नहीं, जिसे पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो​​​​​​​​​​​​​​
X

उदयपुर चातुर्मासिक मंगल प्रवेश टाउन हॉल में आचार्य पुलक सागर ने अपने कड़वे में प्रवचन में कहा की धर्म कोई डिटर्जेंट पाउडर नहीं है जिसे पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल लोग कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है, लेकिन रील बनाने और देखने के लिए वे समय निकाल लेते हैं।

आचार्य पुलक सागर ने उदयपुर में अपने प्रवचन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि धर्म जीवन का बीमा है, जो इस जीवन में भी काम आएगा और अगले जीवन में भी। उन्होंने समय की कमी के बहाने पर भी बात की और कहा कि आज 12 घंटे का सफर 4 घंटे में हो जाता है, 12 लोगों का परिवार 4 लोगों में सिमट कर आ गया, फिर भी आदमी कहता है, मेरे पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि रील बनाने के लिए समय है, फेसबुक में रील देखने का समय है, लेकिन जिस दिन आदमी के पास हकीकत में समय नहीं होगा, उस दिन उसे आभास होगा कि जो समय गंवाया वो कितना कीमती था. राष्ट्र संत पुलक सागर ने रविवार सुबह उदयपुर में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया। संत के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया संत का स्वागत



आचार्य पुलक सागर महाराज के मंगल प्रवेश की शोभायात्रा नगर निगम टाउन हॉल प्रांगण में पहुंची। यहां पांडाल में वे मंच पर विराजित हुए। उनके मंच पर चढ़ने के दौरान लोगों ने जयकारे लगाए और स्वागत किया। पांडाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस दौरान बच्चों ने मंच पर आचार्य के स्वागत में स्वागतम गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

राष्ट्रसंत के स्वागत में उमड़ी झीलों की नगरी



शोभायात्रा में महिलाएं एक जैसी पोशाक में नजर आ रही हैं। हाथों में ध्वज और गुब्बारे लेकर चलती महिलाओं का उत्साह और अनुशासन दर्शनीय है। शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल हैं। सडक़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाराजश्री का दर्शन पाने को उत्सुक हैं। शोभायात्रा में बच्चे स्केटिंग करते चले। यह नजारा देख लोगों ने बच्चों की तारीफ की। जैनाचार्य के स्वागत में महिलाओं का एक ग्रुप बाजार में केसरिया साफे बांध नाचते-गाते मंजीरे बजाते हुए आगे बढ़ रहा है।

चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री विप्लव कुमार जैन ने बताया कि चातुर्मासिक प्रवेश समारोह में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, प्रमोद सामार, विनोद फान्दोत, राजकुमार फत्तावत, आदिश खोडनिया, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश पद्मावत, श्याम नागोरी, सुधीर चित्तौड़ा, देवेन्द्र छाप्या, बलवंत बल्लू ऋषभदेव, शांतिलाल भोजन, शांतिलाल मानोत, प्रमोद सामर, कुन्तीलाल जैन, गेन्दालाल फान्दोत, निर्मल कुमार मालवी, प्रकाश सिंघवी, श्रीपाल धर्मावत, नरेन्द्र सिंघवी, यशवंत आंचलिया, आलोक पगारिया, नितुल चण्डालिया, अतुल चण्डालिया, अरूण माण्डोत, रितेश जैन, दिनेश वजुवावत, पारस चित्तौड़ा, सुनील खेड़वा, कमल कुमार जैन, पन्नालाल जैन, राजेन्द्र चित्तौड़ा, महावीर नागदा सहित कई समाजजन मौजूद रहे।



चातुर्मासिक प्रवेश के साथ हुआ संत भवन का उद्घाटन

चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक अशोक शाह ने बताया कि नगर निगम प्रांगण में धर्मसभा के पश्चात आचार्य ससंघ चातुमार्सिक प्रवास के लिए श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर सर्वऋतु विलास पहुंचे जहां श्रीजी के दर्शन कर मंदिर के सामने स्थित नव निर्मित संत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। यह संत भवन स्व. महावीर प्रसाद धर्मावत की पुण्य स्मृति में निर्मित हुआ है। जिसके उद्घाटन कर्ता शकुंतला देवी, मनोज- हेमांगिनी, कृष धर्मावत द्वारा किया गया। आचार्य का प्रवास नवनिर्मित संत भवन में ही रहेगा।

Tags

Next Story