मांडल पुलिस से सांठगांठ से थाने के बाहर से जेसीबी ले जाने वाले तीन आरोपितों का रिमांड खत्म, जेल भेजा

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाने में जब्तशुदा जेसीबी को पुलिस सांठगांठ से चोरी करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे तीन आरोपितों को आज न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बता दें कि इनके दो साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मांडल पुलिस ने पिछले दिनों एक नई जेसीबी मशीन जब्त कर थाने के बाहर खड़ी की थी। इस जेसीबी को पुलिसकमिर्यों की सांठगांठ से बदलकर उसकी जगह पुरानी और खराब जेसीबी खड़ी कर दी गई थी। इस सांठगांठ के सामने आने के बाद जांच हुई। जांच में पुष्टि होने पर मांडल थाने के पूर्व प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही थाना प्रभारी रविंद्र सिंह की रिपोर्ट पर जेसीबी चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। इसकी जांच वृत्ताधिकारी सदर (आईपीएस) माधव उपाध्याय को सौंपी गई। उन्होंने इस मामले में पालड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र छोगा भील, जाटों का खेड़ा, आरजिया निवासी पंकज पुत्र सत्यनारायण जाट, रणिकपुरा निवासी पूरण पुत्र नगजीराम माली, गोविंदपुरा, सदर निवासी सांवर पुत्र रतन कीर व इंद्रपुरा निवासी सुनील पुत्र संपतलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपितों सुनील व पंकज को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, जबकि ओमप्रकाश, सांवर व पूरण को पुलिस ने रिमांड पर लिया। इनसे पूछताछ के बाद बदली गई नई जेसीबी, वारदात में काम ली सावंर कीर की कार, व पूरण की बाइक बरामद की गई। इन तीनों को आज रिमांड खत्म होने पर न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस को इस मामले में अभी कुछ और लोगों की तलाश है।

Next Story