आरजीएचएस लाभार्थियों को हर महीने मिलेगा खर्च का पूरा ब्योरा, अस्पतालों और फार्मेसी के घोटालों पर लगेगी लगाम

जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में शामिल लाखों लाभार्थियों के हित में राज्य सरकार ने एक अहम और पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम उठाया है। अब आरजीएचएस योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थियों को हर महीने उनके ओपीडी बैलेंस और कुल चिकित्सा व्यय की जानकारी एसएमएस के जरिए सीधे उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया है।
इस पहल के तहत लाभार्थी को यह साफ तौर पर पता चल सकेगा कि उसके आरजीएचएस कार्ड से किस अस्पताल, फार्मेसी या अन्य एजेंसी में कितना खर्च दिखाया गया है। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि कहीं उसके कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं किया गया। विभाग का मानना है कि इस व्यवस्था से योजना में हो रहे अनियमित भुगतान और संभावित घोटालों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि हाल के समय में कुछ अस्पतालों, फार्मेसियों और एजेंसियों द्वारा गलत बिल प्रस्तुत कर योजना के तहत भुगतान उठाने के मामले सामने आए थे। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लाभार्थियों को सीधे जानकारी देने की व्यवस्था शुरू की गई है। यदि किसी लाभार्थी को अपने एसएमएस में दिखाए गए खर्च में गड़बड़ी नजर आती है, तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर, आरजीएचएस कार्यालय या हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करा सकेगा।
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल ने बताया कि भेजे जाने वाले एसएमएस में चिकित्सा व्यय का पूरा विवरण श्रेणीवार दिया जाएगा। इसमें आईपीडी, डे केयर, ओपीडी, फार्मेसी और रिइम्बर्समेंट से जुड़े खर्च को अलग अलग दर्शाया जाएगा, ताकि लाभार्थी को स्पष्ट जानकारी मिल सके।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने बताया कि यह एसएमएस सुविधा पूरी तरह स्वचालित होगी और हर महीने के अंत में लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इससे न केवल योजना की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अस्पतालों और फार्मेसियों में होने वाली गड़बड़ियों पर भी सीधा नियंत्रण संभव होगा।
सरकार का मानना है कि लाभार्थियों की सक्रिय भागीदारी से आरजीएचएस योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सही लोगों तक सही तरीके से पहुंचेगा।
