धूलखेड़ा के नजदीक बाईपास पर सड़क हादसा, एक की मौत

धूलखेड़ा के नजदीक बाईपास पर सड़क हादसा, एक की मौत
X

मांडल (सोन‍िया सागर) । जयपुर-उदयपुर नेशनल हाईवे 48 पर धूलखेड़ा के नजदीक डी एन टाटा मोटर्स के सामने आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक के सामने से आ रही बाइक, जो गलत दिशा में थी, ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार गंगापुर न‍िवासी 30 वर्षीय इरफान था ज‍िसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स महेश आमेटा, साथ ही पुर पुलिस, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण हाईवे पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने तत्परता से खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story