सड़क हादसा, स्कूल संचालक दंपती समेत तीन की मौत, एक गंभीर

चित्तौड़गढ़। जिले में नेशनल हाईवे 56 पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। निंबाहेड़ा के पास खड़ी पिकअप से एक वैन टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही थार गाड़ी भी वैन में जा घुसी। इस भीषण हादसे में वैन में सवार स्कूल संचालक पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद थार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार हादसा रात करीब 11 बजे वसुंधरा मल्टी के सामने हुआ। पिकअप वाहन खराब हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और उसका चालक मरम्मत कर रहा था। तभी चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही वैन पीछे से पिकअप से जा टकराई। टक्कर के कुछ ही क्षण बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही थार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन बुरी तरह पिचक गई।
हादसे में वैन में सवार लखन मालू उम्र 40 वर्ष और उनकी पत्नी सरिता मालू उम्र 36 वर्ष निवासी सरवानिया महाराज जिला नीमच मध्यप्रदेश की मौत हो गई। इसके अलावा पिकअप चालक बसंती लाल प्रजापत उम्र 35 वर्ष निवासी भून्या खेड़ी जिला मंदसौर मध्यप्रदेश की भी जान चली गई। पिकअप में सवार हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है।पुलिस ने बताया कि लखन मालू सरवानिया महाराज में एक निजी स्कूल का संचालन करते थे और उनकी पत्नी सरिता भी स्कूल के कामकाज में उनका सहयोग करती थीं। दोनों चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। फरार थार चालक की तलाश के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
