घर में सो रहे बुजुर्ग के कानों से लुटेरा झपट ले गया सोने की मुरकियां, कान हुये जख्मी, ग्रामीणों में दहशत

घर में सो रहे बुजुर्ग के कानों से लुटेरा झपट ले गया सोने की मुरकियां, कान हुये जख्मी, ग्रामीणों में दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के तहनाल इलाके में बीती देर रात एक लुटेरा घर में सोये बुजुर्ग के कानों से सोने की मुरकियां झपट ले गया। छीना-झपटी में बुजुर्ग के कान जख्मी हो गये। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तहनाल निवासी शंकर कुमावत के पिता बालु कुमावत 70 बीती रात अपने मकान के बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान देर रात साढ़े बारह बजे एक बदमाश मकान में घुस आया। बदमाश ने बालु के कानों में पहनी सोने की मुरकियां झपट ली। इससे बालु के कान जख्मी हो गये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग छूटा। उधर, पीडि़त ने वारदात की जानकारी परिजनों के जरिये पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त से वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाश की तलाश शुरु की। साथ ही पीडि़त का प्राथमिक उपचार व मेडिकल भी करवा दिया गया।

Next Story