सुबह-सुबह सडक़ पर उतरे लुटेरे, दो वारदातों को दिया अंजाम, व्यापारी व बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, फैली दहशत
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल . चोर-लुटेरों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया। वे, जब जहां चाहे वारदात को अंजाम देकर आमजन को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही दो वारदातों को लुटेरों ने अल सुबह करेड़ा और आसींद थाना इलाके में अंजाम देते हुये एक व्यापारी व बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर लूट लिये। छीना-झपटी में महिला की नाक जख्मी हो गई। लूट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, करेड़ा थाने के सामने रहने वाला व्यापारी दिलीप सोनी, शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे कस्बे में स्थित अपने पुराने मकान पर दुग्ध देने गया। वहां से लौटते समय डाक बंगले से कस्बे के बीच स्थित सुनसान जगह पर बिना नंबरी बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर दिलीप सोनी को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने दिलीप के साथ हाथा-पाई कर उसके गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली और फरार हो गये। लूट की खबर से कस्बे के बाशिंदे सकते में आ गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका देखा। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी है।
इस वारदात के कुछ घंटे बाद ही दूसरी वारदात आसींद थाने के कटार गांव में हुई। जहां गांव की रहने वाली दाखी 75 पत्नी बालूराम गुर्जर घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये, जो नकाबपोश थे। ये बदमाश, दाखी के पास गये और उससे गांव का रास्ता पूछने के दौरान बदमाश ने उसके नाक में पहनी नथ झपट ली। इससे नाक फट गया और वह लहूलुहान हो गई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग छूटे। बदमाशों की उम्र 20 साल करीब बताई गई है। सूचना पर थाना प्रभारी हंसपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और महिला से लुटेरों के बारे में जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि करेड़ा में लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों ने ही कटार में लूटपाट की। ऐसे में अगर करेड़ा में लूट के बाद नाकाबंदी और त्वरित तलाश करवाई जाती तो शायद लुटेरे पकड़े जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।