लुटेरों ने जेवर लूटने के लिए नानी और नाती की कर दी हत्या

लुटेरों ने  जेवर लूटने  के लिए  नानी और नाती की  कर दी हत्या
X


सलूंबर जिले के सेमारी इलाके में जेवर लूट की नीयत से की गई एक भयावह वारदात सामने आई है। गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में शुक्रवार देर रात बदमाश घर में घुसे और सो रही बुजुर्ग महिला तथा उसके पांच वर्षीय नाती को मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने महिला के पैरों पर बेरहमी से हमला कर चांदी के कड़े उतार लिए।

रात करीब ग्यारह बजे घर से चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े तो उन्हें हॉल में दोनों के खून से सने शव पड़े मिले। मृतका गौरी उम्र पैंसठ वर्ष और बच्चा सुरेन्द्र उम्र पांच वर्ष पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पेट और छाती पर गहरे घाव थे और सिर पर भी गंभीर चोटें थीं।





पुलिस का मानना है कि बदमाशों की संख्या दो से तीन रही होगी। घटना के समय परिवार पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी दौरान हमलावरों ने मौका पाकर घर में ईंट की दीवार तोड़कर या दरवाजा खोलकर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। बच्चा कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था और दोनों हॉल में चारपाई पर सो रहे थे।

शनिवार सुबह सलूंबर एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। घर में अन्य सामान की चोरी हुई है या नहीं, इसकी जांच जारी है। पुलिस प्राथमिक तौर पर इस घटना को जेवर लूट से जुड़ी हत्या मान रही है और बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में जांच तेज कर दी गई है।

Tags

Next Story