रूस का बड़ा दावा: ईरान को अपने परमाणु हथियार देंगे...',

ईरान को अपने परमाणु हथियार देंगे...,
X

नई दिल्ली। अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर शनिवार की देर रात B-2 बॉम्बर से हमले किए। अमेरिका का दावा है कि उसने फोर्डो, नतांज और इस्फहान में मौजूद न्यूक्लियर साइट तबाह कर दी है, लेकिन ईरान ने कहा कि उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि वह सोमवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात करेंगे। उधर रूस के पूर्व राष्ट्रपति और रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने दावा किया कि कई देश ईरान को सीधे अपने परमाणु हथियार देने के लिए तैयार हैं।




'न्यूक्लियर हथियारों का प्रोडक्शन जारी रहेगा'

अमेरिकी हमले के बाद मेदवेदेव ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शांति का दावा कर सत्ता में आए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को मिडिल ईस्ट के युद्ध में धकेल रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी हमले पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ईरानी साइट को न के बराबर नुकसान पहुंचा है।

मेदवेदेव ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि न्यूक्लियर मैटेरियल का एनरिचमेंट, लेकिन अब हम खुले तौर पर कह सकते हैं कि न्यूक्लियर हथियारों का भविष्य में प्रोडक्शन जारी रहेगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि कई देश ईरान को अपने परमाणु हथियार देने के लिए तैयार हैं। हालांकि मेदवेदेव ने ये नहीं बताया कि इन देशों में कौन शामिल है।

पुतिन ने मिलेंगे ईरान के विदेश मंत्री

वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस्लामिक सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्तांबुल में मौजूद हैं। अमेरिकी हमले के बाद उन्होंने कहा कि मैं आज दोपहर मॉस्को के लिए निकल रहा हूं और कल सोमवार की सुबह पुतिन से मुलाकात करूंगा।

वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़े ईरान के मंत्री अराघची ने कहा कि रूस ईरान का दोस्त है और हम एक-दूसरे से हमेशा सलाह लेते हैं। पुतिन के साथ कल एक महत्वपूर्ण सलाह लेने के लिए मॉस्को जा रहा हूं। उन्होंने अमेरिकी हमलों को इंटरनेशनल कानून का घोर उल्लंघन बताया।

Tags

Next Story