दोस्त को चाकू मारने वाला साहिल एक दिन रिमांड पर, वारदात में काम लिया चाकू व स्कूटर बरामद

दोस्त को चाकू मारने वाला साहिल एक दिन रिमांड पर, वारदात में काम लिया चाकू व स्कूटर बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अपने ही दोस्त को चाकू मारने के आरोपित साहिल पारीक को सुभाषनगर पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया है। इस बीच, पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से वारदात में काम लिया चाकू व स्कूटर भी उसके घर से बरामद कर लिया।

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने बताया कि पटेलनगर हाल सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला विनोद उर्फ सोनू जैन 35 पुत्र स्व. नेमीचंद जैन को साथ लेकर उसका दोस्त आजाद नगर निवासी साहिल पारीक पुत्र अशोक पारीक रविवार रात सुभाषनगर में अपनी परिचित के मकान पर ले गया। वहां जाने के बाद साहिल ने विनोद उर्फ सोनू के गले पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले के आरोप में सोमवार रात आरोपित साहिल पारीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे मंगलवार को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि आरोपित साहिल के घर से पुलिस ने हमले में काम लिया चाकू व स्कूटर बरामद कर लिया। एएसआई ने बताया कि विनोद उर्फ सोनू का कुछ समय पूर्व साहिल की एक परिचित से झगड़ा हुआ था। इसी के बदले के रूप में साहिल ने विनोद पर हमला किया था।

Next Story