फिर मिली धमकी: सलमान खान को घर में मारेगे, बम से गाड़ी उड़ा देंगे, पुलिस जांच में जुटी

X
By - राजकुमार माली |14 April 2025 11:57 AM IST
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई में वर्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं कि सलमान खान घर में घुसकर मारेगे और उनकी गाड़ी को बम से उड़ा देंगे।
मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है।
सलमान खान को पहले ही जान से मारने धमकी मिल चुकी है। एक बार उनके पिता सलीम खान को चिट्ठी मिली थी कि आपका भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे। वहीं सलमान खान के करीबी नेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमले के बाद भी उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सलमान खान कथिततौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशान पर हैं। अभिनेता पर काले हिरण के शिकार का आरोप है, जिसकी बिश्नोई समाज पूजा करता है।
Tags
Next Story
