हरियाली बढ़ाने हेतु अन्य उद्योगपति भी आगे आएं: संगम समूह का हरियाली बढ़ाने का कार्य प्रेरणादायी – कलेक्टर मेहता
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की हरियाली बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सोनी हॉस्पिटल परिसर में संगम उद्योग समूह की महत्वाकांक्षी योजना का पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण कर शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे और 5 हजार ट्री गार्ड का वितरण कर भीलवाड़ा को हरा भरा एवं खुशहाल बनाना प्रेरणास्पद है, अन्य उद्योगपतियों को भी शहर को हरा भरा बनाने हेतु आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अतिथि के रूप में कहा कि संगम उद्योग समूह का यह अभियान भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ ने अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी का आभार व्यक्त किया। संगम उद्योग समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने शहर वासियों से आव्हान किया कि पर्यावरण के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष व बच्चे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष बाहेड़िया, पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, उद्योगपति दिनेश नौलखा, पीएम बेसवाल, सूर्य प्रकाश नाथानी, जे सी लड्ढा, कैलाश नुवाल, लादूराम बांगड़, डी पी मंगल, गोपाल राठी, समाजसेवी कैलाश कोठारी, राधेश्याम चेचानी, सीए दिलीप गोयल, संगम समूह के वी के सोडाणी, अनुराग सोनी मौजूद थे। समूह के वाइस चेयरमैन एस एन मोदानी ने बताया कि आज 8350 पौधों और 523 ट्री गार्ड का वितरण हुआ। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि 27 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात 8 से 10 बजे तक पौधों का वितरण होगा। ट्री गार्ड हेतु फार्म हिम्मत पारीक से प्राप्त किए जा सकते हैं।