गंदी नालियां और सड़कों पर कचरे का ढेर देखकर मंत्री मदन दिलावर हुए आग बबूला: सरपंच, सहायक विकास अधिकारी और प्रभारी निलंबित

सरपंच, सहायक विकास अधिकारी और प्रभारी निलंबित
X


जयपुर राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के एकदिवसीय दौरे दौरान गंगरार पंचायत समिति में निरीक्षण किया तो वहां गंदी नालियां और सड़कों पर कचरे का ढेर देखकर आग बबूला हो गये और उन्होंने मौके पर ही पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरपंच, सहायक विकास अधिकारी और प्रभारी हंसराज को तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिये।

श्री दिलावर यहां आयोजित खुली पंचायत में आम जन से अपने विभागों के संबंध में जानकारी लेने के बाद अपरान्ह साढ़े चार बजे जयपुर जाते समय अचानक गंगरार पंचायत समिति पहुंच गये। मुख्य बाजार में पहुंचते ही श्री दिलावर का काफिला रुक गया और वह पैदल ही निरीक्षण पर निकल पड़े। जाम नालियां और सड़क पर पड़े कचरे के ढेर देखकर वह नाराज हो गये। ग्रामीणों ने शिकायत की कि चार-पांच दिन में एक बार झाड़ू लगाने आता है। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी दो दिन में एक बार आती है और नाली की सफाई तो याद-कदा ही होती है। पूरे बाजार में नालियां जाम और कीचड़ से बंद पड़ी मिली।

Tags

Next Story