बूंदी में सरपंच पति समेत दो गिरफ्तार गांजा सप्लायर भीलवाड़ा का , वस्त्र नगरी में फूल-फूल रहा है नशे का ‘धंधा’

भीलवाड़ा ,बूंदी जिले की हिण्डोली की दबलाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा रखने के आरोप में सरपंच के पति धर्मराज राव और गांजा खरीदने के आरोपी भीलवाड़ा के संपत लाल सांसी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई एक बड़ी छापेमारी का हिस्सा है। व्ही इस बात का भी खुलासा हुआ हे की भीलवाड़ा गांजा सप्लाई का गढ़ बन रहा हे .
भीलवाड़ा से खरीदकर लाता था गांजा
पुलिस के मुताबिक गोकुलपुरा निवासी सरपंच के पति धर्मराज राव के पास 5 किलो 150 ग्राम गांजा पाया गया था जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी राव को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भीलवाड़ा जिले के संपत लाल सांसी से गांजा खरीदकर लाता था।पुलिस ने आरोपी धर्मराज राव की निशानदेही पर संपत लाल सांसी के घर पर दबिश दी और उसे भी गिरफ्तार किया और फिर दोनों आरोपियों को हिण्डोली न्यायालय में पेश किया।ुलख्नीय हे की भीलवाड़ा कुछ समय से गांजा सप्लाई का गढ़ बन रहा हे बूंदी में पकड़े गए मामले के अलावा कोटा मध्य प्रदेश और चित्तौड़गढ़ में पिछले दिनों पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेफ ये ही इशारा करती हे . इसका बड़ा केंद्र कोतवाली और प्रतापनगर थाना इलाके के साथ ही भीमगंज के इलाके हे झा गांजा आता भी हे और बाहर भेजा भी जाता हे .
ये हे मामला
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी अजीत मेंघवंशी के सुपरविजन में हिंडोली थानाधिकारी सहदेव सिंह की टीम गश्त पर थी। देवजी का थाना और गुढा गोकुलपुरा के बीच पहाड़ी के पास नाकाबंदी और चैकिंग के दौरान आरोपी धर्मराज पुत्र रामचंद्र (38), निवासी गुढा गोकुलपुरा, 5 किलो 147 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है
हिंडोली थाने में आरोपी धर्मराज के खिलाफ प्रकरण संख्या 446/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच दबलाना थानाधिकारी तेजपाल सैनी को सौंपी गई है।
