पिस्तौल की नौंक पर लूटी उज्जैन से किराये ली स्कॉर्पियो, चार आरोपित बापर्दा गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से अजमेर के लिए किराये ली गई स्कॉर्पियो भीलवाड़ा बाइपास पर चालक को पिस्तौल दिखाकर लूट ली गई। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुये चार आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पीडि़त गवाह से शिनाख्त परेड करवाई जायेगी।
पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को अनिल बैरागी ने पुर थाने में रिपोर्ट दी कि वह उज्जैन निवासी अपने मामा प्रेमकुमार बैरागी की स्कॉर्पियो पर चालक का काम करता है। 27 फरवरी को उसके परिचित सद्दाम उर्फ भय्यु खान के द्वारा उक्त स्कॉर्पियो की बुकिंग उज्जैन से अजमेर के लिए की। परिवादी को डी मार्ट उज्जैन पर शाम छह-सात बजे पहुंचने के लिए कहा। इस पर वह डीमार्ट पहुंचा। जहां दो-तीन व्यक्ति आये और गाड़ी में बैठ गये। वहां से अजमेर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जावरा के पास इनका एक आदमी और बैठा। इसके बाद रास्ते में एक होटल पर सभी ने खाना खाया और वहां से रवाना हुये। चित्तौडग़ढ़ बाइपास पर स्कॉर्पियो में बैठे एक व्यक्ति ने उल्टी का बहाना कर गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रोकने पर परिवादी चालक को नीचे उतारा और मारपीट कर गाड़ी में पटकने के बाद हाथ-पैर व मुंह बांध दिया। बंदूक दिखाकर धमकाया। गाडी में पटकने के बाद ये लोग उसे एकांत में ले गये और जेब से सात हजार रुपये, मोबाइल व स्कॉर्पियो लूट ली। उसे वहीं झाडिय़ों में पटककर चले गये। सुबह किसी ने उसे बंधा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके हाथ-पैर व मुहं को खोला। उसका उपचार करवाया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर रुपये, मोबाइल व स्कॉर्पियो लूट ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस व डीएसटी और साइबर सैल टीम ने सीसी टीवी कैमरे खंगालते हुये उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, बालोतरा, डीग, भरतपुर में संभावित स्थानों पर बदमाशों की तलाश कर चार आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो बरामद कर ली। पकड़े गये आरोपितों में महाराष्ट्र के धूलिया जिले के मेहर गांव निवासी शैलेश भामरे पुत्र नामदेव भामरे, गोदावास, बालोतरा निवासी रामनिवासी पुत्र गोपाराम विश्नौई, डीग जिले के मुंगसका निवासी शहरुद्दीन पुत्र हाकम मेव व मुख्तार उर्फ मुकीम पुत्र जाकर मेव शामिल हैं। थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में शैलेश के खिलाफ महाराष्ट्र में चोरी से संबंधित, जबकि रामनिवास के खिलाफ मध्यप्रदेश के मल्हारगढ़, मंदसौर थाने में लूट का एक मामला पहले से दर्ज है। रामनिवास को इस मामले में एडीजे 02 कोर्ट ने सजा भी सुनाई है।