स्क्रेप व्यापारी की संदिग्ध मौत,: गले पर फंदे के निशान, परिजन बोले, मौत सामान्य नहीं, जांच हो

गले पर फंदे के निशान, परिजन बोले, मौत सामान्य नहीं, जांच हो
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के रमा विहार में रहने वाले और अहमदाबाद के स्क्रेप व्यापारी की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर फंदे के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि व्यापारी की मौत सामान्य न होकर उनके साथ कोई और घटना घटी है। ऐसे में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच की जाये।

रमा विहार में रविवार को हुई घटना

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाल ने बताया कि रमा विहार में रहने वाले गोपाल लाल 43 पुत्र रामलाल तिवाड़ी को रविवार शाम को परिजन जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। उनके गले पर फंदे के निशान मिले। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया।

परिजनों को शंका, मौत सामान्य नहीं

सोमवार सुबह इस घटना को लेकर नारायण शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनके बड़े पिता के बेटे गोपाल की मौत की सूचना रविवार को मिली। नारायण ने कहा कि उन्हें आशंका है कि गोपाल की मौत सामान्य नही है। उनके साथ कोई और घटना घटित हुई है। ऐसे में पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।

साले ने कहा, पंखे से लटक कर दी जान

एएसआई राजेंद्र पाल ने बताया कि मृतक के साले हेमेंद्र ने कहा कि गोपाल लाल रविवार को अपने मकान के ही एक कमरे में पंखे से लटक गये थे। परिजनों का पता चलते ही उन्हें फं दे से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अहमदाबाद में स्क्रैप का कारोबार

पुलिस ने बताया कि गोपाल लाल भीलवाड़ा के रहने वाले हैं और उनका अहमदाबाद में स्क्रैप का कारोबार है। वे, कभी अहमदाबाद तो कभी भीलवाड़ा आकर रहते थे। बीते चार दिन से वे भीलवाड़ा में ही थे।

तीन बच्चों व पत्नी के साथ रहते

परिजनों ने पुलिस को बताया कि गोपाल लाल तीन बच्चों के पिता थे। वे, बच्चों और पत्नी के साथ रहते थे। पूरा परिवार अभी चार दिन से रमा विहार में ही था।

Next Story