जिला कारागार की तलाशी-: 40 मिनिट तक चली जांच, निषिद्ध सामग्री नहीं मिली

40 मिनिट तक चली जांच, निषिद्ध सामग्री नहीं मिली
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला प्रशासन के साथ पुलिस व जेल प्रशासन ने बुधवार को जिला कारागार की आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान सभी बंदियों, बैरकों, बिस्तरों व शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक शैलेंदसिंह फौजदार ने बताया कि तलाशी में कारागार में कोई निषिद्ध सामग्री नहीं पाई गई।

जेल अधीक्षक फौजदार ने बताया कि बुधवार दोपहर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस टीम जिला कारागृह पहुंची। इसके बाद ढाई से साढ़े तीन बजे तक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने जेल में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने सभी बंदियों, बैरक, बिस्तर, महिला जेल बैरक, लंगर, शौचालय आदि की तलाशी ली । तलाशी में कोई निषिद सामग्री और वस्तु नहीं मिली। इसके चलते सभी ने राहत की सांस ली। इस कार्रवाई में आरपीएस श्याम सुंदर, प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार, भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, जेल अधीक्षक फौजदार, उपकारापाल हीरालाल गुर्जर की मौजूदगी व निर्देशन में यह तलाशी हुई।

Next Story