संसद भवन में घुसने की कोशिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम, 3 लोग गिरफ्तार

संसद भवन में घुसने की कोशिश को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम,  3 लोग गिरफ्तार
X

नई दिल्ली ।तीनों लोगो को फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश में सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. बता दें पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब सुरक्षा बलों ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

परिसर में फर्जी आधार के जरिए घुसने की कोशिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला चार जून का है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में की गई है. दिल्ली पुलिस ने तीनों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

सूत्रों के मुताबिक 4 जून को आईजी-3 गेट के माध्यम से जिसमें मोनिस और कासिम ने व्यक्तिगत फोटो के साथ एक ही आधार कार्ड नंबर-763767140501 नंबर दिखाया गया था.

Tags

Next Story