पाली में खंडहर में फंदे पर युवक की लाश मिलने से सनसनी

पाली में खंडहर में फंदे पर युवक की लाश मिलने से सनसनी
X

पाली। शहर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक खंडहर में युवक की फंदे पर लटकी हुई बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

टीपी नगर थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट स्थित एक खंडहर पड़ी होटल में युवक की बॉडी फंदे पर लटकी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया गया। मृतक की शिनाख्त जैसलमेर जिले के निवासी तथा वर्तमान में पाली की पठान कॉलोनी में रह रहे 27 वर्षीय सद्दाम पुत्र फारुख के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करता था। मृतक के मौसी के लड़के ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story