पुलिस कंट्रोल रूम के पास फायरिंग से सनसनी- पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, हमलावर फरार

पुलिस कंट्रोल रूम के पास फायरिंग से सनसनी- पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, हमलावर फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में अपराध और अपराधी कितने बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण शनिवार देर शाम देखने को मिला। यहां एक पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर बाइक से आये दो हमलावरों ने तलवार से हमला कर फायरिंग कर दी, जिससे वे, गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रथमदृष्टया हमला पुरानी राजनैतिक रंजिश के चलते होने की आशंका जताई जा रही है। उधर, सरेआम हुई इस वारदात से आमजन के साथ ही व्यापारी सहम गये। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीडि़त की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


शहर कोतवाली गजेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि हलेड़ निवासी और पूर्व सरपंच हरफूल जाट शनिवार देर शाम स्टेशन रोड़ पर पुलिस कंट्रोल रूम से कुछ दूर स्थित काबरा की दुकान के पास थे। इसी दौरान दुपहिया वाहन से दो हमलावर वहां पहुंचे और हरफूल पर तलवार से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिसके चलते हरफूल के पैर में छर्रे लगे हैं। वारदात के बाद हमलावर बाजार नंबर दो से होते हुये भाग निकले। उधर, सरेआम हमले की इस वारदात से आमजन और व्यापारी सहम उठे।


सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीएसपी सिटी और कोतवाली थाना प्रभारी नरुका व भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल नरुका ने बताया कि हमलावरों के नाम गोपाल व अक्षय बताये गये हैं। पुलिस ने दोनों हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु करते हुये शहर सहित जिले में नाकाबंदी करवा दी है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।


स्टेशन रोड पर चली गोली और तलवार ,फोटो धर्मेंद्र अंकुर, संपत प्रहलाद


तीन माह पहले उपजे विवाद के बाद से थी रंजिश

पीडि़त हरफूल जाट ने मीडिया को बताया कि तीन माह पहले बारिश के दौरान गांव की एक बस्ती में पानी भर गया था। तब बस्ती वालों ने उन्हें मौके पर बुलाया था। अवैध रूप से नाले पर काटे गये पट्टों की बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। हरफूल ने बताया कि इसे लेकर उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला सदर थाने में दर्ज करवा दिया था। इस घटना को लेकर रंजिश चल रही थी।




हमले की वजह पुरानी राजनैतिक रंजिश

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शाम को कोतवाली थाना इलाके में हमले की बात सामने आई। प्रथमदृष्टया पुरानी राजनैतिक रंजिश की वजह से यह हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हमलावरों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई।

Next Story