शाहपुरा में सनसनी -: कुएं में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या?

कुएं में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या?
X

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। रविवार शाम शाहपुरा नगर में उस समय हडक़ंप मच गया जब फुलियागेट के बाहर आखरिया क्षेत्र स्थित कुएं में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव दिखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दो-तीन दिन पुराना शव, पहचान नहीं हो सकी

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और वह कुएं में ओंधे मुंह पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय शाहपुरा भेज दिया है।

हत्या, आत्महत्या या हादसा

घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं। कुछ स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस स्थान पर कुआं स्थित है वह सुनसान इलाका है, ऐसे में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि संभव है युवक फिसलकर कुएं में गिर गया हो।

पुलिस जुटी जांच में

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं और आसपास के इलाकों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद भी मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

शहर में फैली दहशत और चर्चा

इस रहस्यमय मौत ने पूरे शाहपुरा नगर को हिला दिया है। रविवार देर रात तक घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही और चर्चाओं का दौर चलता रहा। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर युवक कुएं में कैसे पहुंचा,क्या यह कोई साजिश थी या कोई दर्दनाक हादसा?

Next Story