शाहपुरा- पेट्रोल पंप पर उत्पात: सेल्समैनों को पीटा, केबीन में की तोडफ़ोड़
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में बीती रात अरनियारासा पेट्रोल पंप पर तीन लोगों ने दो सेल्समैनों के साथ मारपीट कर केबीन के शीशे तोड़ दिये। पुलिस का कहना है कि सेल्समैनों के फ्री में पेट्रोल डालने से मना करने पर तीनों बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर पंप मालिक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि अरनियारासा स्थित मारुती नंदन पेट्रोल पंप पर बीती रात एक बाइक से तीन लोग आये। इस दौरान पंप पर सेल्समैन लोकेश और तेजू ड्यूटी दे रहे थे। तीनों लोगों ने बाइक में फ्री में पेट्रोल डालने के लिए कहा। इस पर सेल्समैनों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर तीनों बदमाशों ने सेल्समैन लोकेश व तेजू के साथ मारपीट करते हुये केबीन के शीशे तोड़ दिये। इस घटना से पंप पर काफी नुकसान हुआ। पंप मालिक अजय मेहता ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, पुलिस ने पंप पर लूटपाट से इनकार किया है।