शक्तिमान ने स्टेडियम में फांसी लगाकर दी जान, फैली सनसनी

शक्तिमान ने स्टेडियम में फांसी लगाकर दी जान, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सौलह साल के शक्तिमान ने स्टेडियम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह स्टेडियम पहुंचे युवाओं ने शव फंदे से झुलता देखा और पुलिस को सूचना दी। पंडेर में सावर रोड पर हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खास बात यह है कि किशोर ने खुदकुशी से पहले परिवार में भाई लगने वाले किशोर को फोन भी किया था।

पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पंडेर में सावर रोड पर स्थित स्टेडियम में शनिवार सुबह छह बजे कस्बे के युवक खेलने के लिए गये। जहां उन्होंने स्टेडियम के टिनशेड पर रस्सी के सहारे झुलते किशोर का शव देखा। इस घटना से युवक सकते में आ गये। इसकी सूचना तुरंत ही पंडेर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोटो-वीडियोग्राफी करवाने के बाद शव को फंदे से उतरवाया। मृतक के पास एक बैग व मोबाइल मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान सावर थाने के कुशायता गांव निवासी शक्तिमान 16 पुत्र महावीर खारोल के रूप में कर ली गई। बाद में परिजन भी पंडेर आ गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मांडल क्षेत्र में डेयरी पर करता था काम

शक्तिमान मांडल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां डेयरी पर काम करता था। शुक्रवार शाम को ही बस से अपने गांव जाने के लिए निकला था, जो रात में सावर चौराहा उतारा। वहां से उसे दूसरी बस पकडऩी थी, लेकिन उसने बस नहीं पकड़ी। वहीं रुक गया।

परिवार में भाई को किया फोन, बोला, काम-धंधे से परेशान हूं

थाना प्रभारी के अनुसार, शक्तिमान ने सावर चौराहा पहुंचने के बाद परिवार में ही एक भाई को मोबाइल से कॉल किया। उसने, कहा कि वह काम धंधे को लेकर परेशान हैं। इस पर भाई ने उसे परेशान नहीं होने और गांव लौट आने के लिए कहा था, लेकिन वह गांव नहीं गया।

मानसिक रूप से था परेशान

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शक्तिमान कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने घर पर कोई परेशानी नहीं बताई। शक्तिमान शादी-शुदा भी था। बचपन में ही उसकी शादी हो गई थी।

खुदकुशी के कारणों की पुलिस कर रही है जांच

सौलह साल के शक्तिमान के खुदकुशी करने से संबंधित कोई ठोस कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस छानबीन कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Next Story