फिरौती के लिए व्यापारी को धमकाकर फायरिंग करने वाले सिकंदर का साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हजार का था ईनाम घोषित

फिरौती के लिए व्यापारी को धमकाकर फायरिंग करने वाले सिकंदर का साथी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हजार का था ईनाम घोषित
X

भीलवाड़ा बीएचएन। फिरौती के लिए व्यापारी को धमकी देकर घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपित सिकंदर उर्फ लॉटरी के साथी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 20 दिसंबर 23 को वैभवनगर शास्त्रीनगर निवासी अर्पित काठोरी 26 ने थाने में रिपोर्ट दी कि परिवादी, देश से बाहर विदेश गया हुआ था। तभी रविवार के दिन उसके फोन पर वाट्सएप्प कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सिकंदर उर्फ लॉटरी बताया। लॉटरी ने कहा कि मुझे रुपये चाहिये। अर्पित ने लॉटरी को पहचानने व रुपये देने से मना कर दिया। इस पर लॉटरी ने धमकी दी कि रुपये देने से मना किया तो आधे घंटे में ट्रेलर दिखा दूंगा। आधे घंटे बाद परिवादी के घर के बाहर लॉटरी व उसके 5-7 साथी पहुंचे और पथराव किया। सिकंदर ने दो गोलियां चलाई। इसके बाद सिकंदर ने उसे कॉल व मैसेज करके वारदात के बारे में बताया कि मैं भीलवाड़ा का नामचिन हिस्ट्रीशीटर हूं। अवैध रुपये की वसूली करना मेरा काम है। अब भी तुने पैसे नहीं दिये तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की। इस टीम ने 6 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपित का साथी मोहम्मद आफताब उर्फ अकरम उर्फ अक्की घटना के बाद से फरार था। इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने फरार इस आरोपित शिव कॉलोनी स्टेशन गंगरार निवासी मोहम्मद आफताफ उर्फ अकरम उर्फ अक्की को गिरफ्तार कर लिया। इस टीम को कोतवाल के नेतृत्व में थानेदार ओमप्रकाश, एएसआई रसीद मोहम्मद, दीवान विजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार शामिल थे।

Next Story