जिला निरस्त करने के विरोध में सीकर रहा बंद

जिला निरस्त करने के विरोध में सीकर रहा बंद
X

सीकर । शहर में आज एक अनोखा दिन है, जब पूरा शहर बंद है। अभिभाषक संघ संघर्ष समिति की ओर से राज्य सरकार की ओर से सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला को निरस्त करने के विरोध में यह बंद रखा गया है। सुबह से ही शहर के मार्केट बंद हैं, और दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली हैं।

इस बंद का समर्थन ऑटो चालकों ने भी दिया है, जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है, और संघ की ओर से सपूर्ण न्यायिक कार्य का स्थगन रखा गया है। हालांकि, आवश्यक सेवाएं जैसे कि मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, खाद, बीज, डेयरी आदि खुले हैं।

एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि बंद के दौरान जिलेभर में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। मोबाइल पार्टी, सिग्मा बाइक, पुलिस अधिकारियों सहित सभी थानाधिकारियों व पुलिस लाइन के जाब्ते, कोबरा टीम की अलग-अलग क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है।

अधिवक्ता सीकर संभाग व नीमकाथाना बहाल करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। धरने को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं, और इसी के चलते आज सीकर बंद किया जा रहा है। अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव नरेश कुमार भूकर ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू ने भी बंद को समर्थन दिया है, जिससे राहगीरों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

Tags

Next Story