कई फ्लाइट्स रद, बीती रात से लेकर अबतक कहां क्या हुआ?: बॉर्डर पर हालात सामान्य, आज से खुले स्कूल- कॉलेज, ट्रेन, बस भी नियमित हुईं

बॉर्डर पर हालात सामान्य, आज से खुले स्कूल- कॉलेज, ट्रेन, बस   भी नियमित हुईं
X

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया। दोनों देशों में संघर्ष के चलते भारत में कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए। हालांकि, सीजफायर के बाद दोनों देशों की हवाई सेवा पहले जैसी हो गई। अब शांति के बाद पाक एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

बीती रात पंजाब, राजस्थान और जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन देखा गया, जिसके बाद एयरलाइन कंपनियां सजग हो गईं और लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की। इंडिगो और एयर इंडिया ने कई शहरों में उड़ान पर रोक लगा दी है।प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में हालात अब पूरी तरह सामान्य हो गए हैं। सीजफायर के ऐलान के बाद आज से सभी सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।

सोमवार देर शाम इस आदेश को वापस ले लिया गया। आज से हवाई उड़ानें भी अपने नियमित समय से संचालित होंगी। बाजारों पर से प्रतिबंध कल ही हटा लिया गया था। रेल व बस सेवाओं को भी अब पूरी तरह बहाल किया जा चुका है। बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर में नागरिक उड़ानों के लिए हवाई अड्डा खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार देश भर में 32 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद किए गए थे। इसमें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के एयरपोर्ट शामिल थे।



प्रदेश में अब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं, ऐसे में कई जिलों में पर्यटकों की आवजाही भी बढ़ेगी। इस लिहाज से भी परिवहन के साधनों का बहाल होना बाजार के लिए अच्छा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन हमलों और गोलाबारी के चलते 10 मई को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 14 मई तक के लिए 32 हवाई अड्डों से विमानों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के अलावा अन्य राज्यों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जामनगर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली, लेह, लुधियाना, मुद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे।

आज इन जगहों के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं

एयर इंडिया ने 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, समेत 8 शहरों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी हैं। कंपनी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने कहा कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट में आने जाने वाली फ्लाइट रद कर दी गई है।

इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट ऑपरेशन रद्द करने की घोषणा की। एयरलाइन ने X पर पोस्ट लिखा, 'सिक्योरिटी के चलते जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट्स 13 मई रद्द की गई हैं। एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की अपडेट चेक करें।'

बीती रात बॉर्डर इलाकों में देखे गए ड्रोन

बीती रात पीएम मोदी के देश को संबोधन के बाद पाक ने फिर नापाक हरकत की। बॉर्डर इलाकों में कई जगह ड्रोन देखे गए। हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

पंजाब में कई जगह स्कूल-कॉलेज बंद

उधर, पंजाब में भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। ऐसे में अमृतसर के सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखे जाएंगे।

इसी तरह तरनतारन के डीईओ सेकेंडरी सतनाम सिंह बाठ ने बताया कि तरनतारन जिले में भी सभी सरकारी, ऐडेड और निजी स्कूल 13 मई को भी बंद रहेंगे।

इसी के साथ पठानकोट, फिरोजपुर व फाजिल्का में भी मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। फिरोजपुर और फाजिल्का में जिला प्रशासन ने बुधवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है। गुरदासपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान खुलने की घोषणा की है।

उधर, देर रात भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद अमृतसर के न्यू अमृतसर में ड्रोन देखे गए, ऐसे में रात नौ बजे जिला प्रशासन में अमृतसर में ब्लैक आउट कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन न्यू अमृतसर के लोगों का कहना है कि यहां ड्रोन देखा गया है।

Tags

Next Story